सकुशल मिले नौनिहाल,परिजनों के झलके आंसू,कहा धन्यवाद

सकुशल मिले नौनिहाल,परिजनों के झलके आंसू,कहा धन्यवाद

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नाल थाना क्षेत्र से लापता हुए दो नौनिहाल मिल गए। जिन्हें पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों में चेहरे खिल उठे। उन्होंने मीडिया व पुलिस का आभार जताया। नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि बच्चे खेलते खेलते रास्ता भटककर गोचर में चले गए थे। रातभर वो गोचर व रेलवे ट्रैक की तरफ राह तलाशते रहे। सुबह होने के बाद वो हाइवे की तरफ पहुंचे,तो किसी ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान वो भूखे प्यासे इधर उधर भटकते रहे। गौरतलब रहे कि बड़ी नाल निवासी 12 वर्षीय देवराज सिंह राठौड़ व उसके मामा का लड़का तारानगर निवासी 12 वर्षीय पराक्रम सिंह चौहान बीती रात लापता हो गए थे। काफी तलाश पर भी बच्चे नहीं मिले। जिस पर कंट्रोल रूम की तरफ से जिला पुलिस के समस्त थानों को बच्चों की फोटो भिजवाकर तलाशी के निर्देश दिए गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |