
चोरी की बढ़ती वारदातें, फिर घर के आगे खड़ी मोटर साइकिल चोरी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में बढ़ती चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं लग रहा है। जिसके कारण बीकानेर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। बीकानेर में पुरानी गिन्नाणी गोल पार्क, प्रौढ़ शिक्षा भवन के पीछे गली में घर के आगे खड़ी मोटर साइकिल बीती रात चोरी हो गई। इस आशय की रिपोर्ट सर्वोदय बस्ती निवासी राजेन्द्र स्वामी ने सदर पुलिस को दी है। रिपोर्ट में बताया कि बीती रात वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। इसके चलते उसने अपनी मोटर साइकिल आर जे 07 st 5781 गोल पार्क के पास रहे वाले परिचित राजीव साध के घर के आगे खड़ी थी। सोमवार अल सुबह जब गाड़ी लेने के लिए पहुंचा तो वहां मोटर साइकिल नहीं मिली। इस बारे में सभी स्थानों पर तलाश व जानकारी ली गई। इसके बावजूद मोटर साइकिल नहीं मिली।


