
कर्मचारी महासंघ के कच्छावा अध्यक्ष,भाटी सचिव बने





खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर माली समाज के समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों के हित के लिए एक महासभा का आयोजन माली समाज भवन गोगागेट में किया गया। महासभा की अध्यक्षता अस्थाई रूप से राजेश सोलंकी ने की तथा लिखित कार्यवाही ओमप्रकाश भाटी ने की।इस महासभा में सर्वसम्मति से एक संघ,महात्मा ज्योतिबा फुले(सैनी) कर्मचारी महासंघ का गठन किया गया।महासंघ की कार्यकारिणी में पांच सरंक्षक,एक अध्यक्ष,एक सचिव,एक कोषाध्यक्ष और एक महामंत्री का चुनाव किया गया। कानूनी सलाहकार के रूप में बार कॉन्सिल एसोसिएशन बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष किसन लाल सांखला को मनोनीत किया गया। महासंघ की नई कार्यकारिणी में सुरेन्द्र कच्छावा अध्यक्ष,पवन भाटी सचिव,पूनम चंद गहलोत कोषाध्यक्ष,जितेन्द्र गहलोत महामंत्री बनाये गये। इसके अलावा राजेश सोलंकी,महेश सिंह तंवर,प्रमोद गहलोत व प्रवीण गहलोत को संरक्षक का दायित्व सौंपा गया। अध्यक्ष कच्छावा ने बताया कि आगामी आमसभा में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।


