Gold Silver

घर से निकल गये दो नौनिहाल,रो-रोककर परिजनों के है बुरे हाल,आप बने मददगार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नाल थाना इलाके से दो नौनिहाल घर से लापता हो गये है। जिनके परिजनों के रो-रोककर बुरे हाल हो रहा है। पराक्रम सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह जाति राजपूत उम्र 11 साल निवासी नाल बड़ी जिसकी लंबाई 4 फुट पहनावा हरी टीशर्ट व काली लवर पैरों में हवाई चप्पल आज के दिन की कटिंग कराई हुई है रंग सांवला व दूसरा बच्चा जिसका नाम देवराज सिंह पुत्र उपेंद्र सिंह जाति राजपूत उम्र 12 साल निवासी नाल बड़ी लंबाई 3.6 फुट पहनावा हरे रंग का लोवर और लाल रंग की टीशर्ट पहनी हुई है पैरों में हवाई चप्पल है रंग सांवला जो आज 3 व 4 बजे के बीच घर से बिना बताए निकल गए हैं परिजन संपर्क सूत्र 80056380840, 9079721462 पर कॉल कर सूचना देकर मदद करें। सभी थाना अधिकारी गण अपने-अपने थाना क्षेत्र में तलाश कराने मिलने पर पुलिस थाना नाल को सूचित करें

 

 

 

Join Whatsapp 26