
शहरी-ग्रामीण अंचलों में इतने केन्द्रों पर कल लगेगा टीका,स्लॉट बुकिंग रात 9 बजे






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना मुक्ति के लिये स्वास्थ्य महकमें की ओर से वैक्सीनेशन पर अब जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में रोजाना हजारों की तादात में टीके लगाएं जा रहे है। सोमवार को होने वाले वेक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है जिसके सेशन प्लान जारी कर दिए गए है । जिसमे बीकानेर शहर की सभी यूपीएचसी, जिला हॉस्पिटल सहित ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रों में वेक्सीन की डोज लगाई जाएगी। आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया सोमवार को शहर के 8 केंद्रों व ग्रामीण क्षेत्रों के 26 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा । जिसमे शहरी क्षेत्र के लिए आज रात करीब 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग ओपन होगी। वंही ग्रामीण क्षेत्रों में ऑन स्पॉट बुकिंग के साथ टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी, बशर्ते उसी इलाके के लाभार्थियों को वरीयता दी जाएगी। बीकानेर शहर के सभी केंद्रों में कोविशिल्ड की डोज उपलब्ध रहेगी, ग्रामीण क्षेत्रों के 25 केंद्रों पर कोविशिल्ड की डोज व एक केंद्र पर कोवेक्सीन की डोज से टीकाकरण किया जाएगी ।


