Gold Silver

बिना टिकट-मास्क लगाये यात्रा करते इतनों को पकड़ा,लगाया जुर्माना

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर मंडल पर ए.के.रैना, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने भिवानी को बेस रखते हुए मंडल के टिकट निरीक्षकों के 11 स्टाफ के साथ भिवानी स्टेशन व ट्रेनों में भिवानी- सिरसा, भिवानी-रेवाडी खण्डों पर सघन टिकट अभियान चलाते हुए बेटिकट यात्रियों,बिना मास्क,गंदगी फैलाने वालों को व धूम्रपान करने वालों को स्टेशन परिसर में रोकने हेतु चलाए गए। अभियानों में बिना टिकट यात्रा के 133 मामले पकड़े। जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल रु. 56,980/- वसूले गए तथा बिना मास्क के 14 मामलों में रु. 2200/- सहित कुल 147 मामलों से कुल रु. 59,180/- वसूले गए। अप्रैल-2021 से आज तक बीकानेर मंडल के अधिकारियों द्वारा कुल 27 बार चैकिंग अभियानों से 1752 मामलों से कुल ₹ 6,70,890/- वसूल किए गए ।

Join Whatsapp 26