
ओवर लोडिंग के खिलाफ कल से होगा राजमार्ग जाम






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर ओवर लोड रोको संघर्ष समिति का ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान चलाते हुए चारों राज मार्ग पर जाम करने का फैसला लिया गया है। समिति के संयोजक सुशील पुरोहित ने बताया कि समिति कल से चारों दिशाओं के राज मार्गौ से ओवर लोड चलने वाले वाहनों को मुस्तैदी से जांचा परखा जायेगा और ओवर लोडिंग होने पर उसे रोका जा सकता है चारो तरफ से ओवर लोडिंग के खिलाफ 9 कमेटियों का गठन किया गया,जो 8-8 घंटे ड्यूटी देगी। पुरोहित ने कहा कि जब पूरे देश में हर वाहन अन्डर लोड वजन में चलती है,तो बीकानेर में ओवर लोडिंग क्यों।
बीकानेर ट्रासपोर्ट एसोसियेशन के एक दिन के सांकेतिक बंद की सफलता के बाद एसोसियेशन के ही तत्वावधान में बनी ओवर लोडिंग के खिलाफ समिति अपना मोर्चा संभालेगी।
समिति के ही पदाधिकारी दिनेश व्यास ने बंद को सफल बनाने में सभी ट्रासपोर्टर भाईयों को अपना योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि आज से लोडिंग और अन लोडिंग में डाला माल मालिक को ही देना होगा। ओवर लोडिंग के खिलाफ 9 कमेटियों का गठन सुशील पुरोहित,दिनेश व्यास,मनोहर सिंह बाबा,जयवीर सिंह पूनिया,संजय सिंह,सुखदेव मोटसरा,रामप्रताप चौधरी,ओमप्रकाश टाडी व ढाका ट्रांसपोर्ट की अगुवाई में बनाई गई है। इन कमेटियों में दस-दस आदमी 8-8 घंटे ड्यूटी देंगे।


