
डिजाइनिंग कोर्स करने वाली 12 छात्राओं को मिला प्लेसमेंट






खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बीकानेर में केसरी प्रतिष्ठान द्वारा केम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था की कास्टयूम डिजाईन एण्ड ड्रेस मेंकिंग, टेक्सटाईल डिजाईन की 12 छात्राओं ने साक्षात्कार दिया। जिसमें से कास्टयूम डिजाईन विभाग की दो छात्राए पूजा पंवार व मधुबाला का चयन किया गया व टेक्सटाईल डिजाईन विभाग की दो छात्राओं दिव्या पारीक, दृष्टि का चयन किया गया व पूजा सिंगल, मोनिका नवल को प्रतिक्षा सूची में रखा गया है। साक्षात्कार अक्षय सेठिया केसरी प्रतिष्ठान प्रोपराईटर द्वारा लिया गया। जिन्होने छात्राओं के कार्य को अभूतपूर्व बताया और छात्राओं के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। अक्षय सेठिया ने सभी छात्राओं के हुनर की तारीफ की और संस्था के प्रधानाचार्य को संस्था में साक्षात्कार के लिए अवसर प्रदान करने के लिये आभार प्रकट किया। केसरी ने संस्था से आगे भी जुडे रहने की मंशा जाहिर की है। साक्षात्कार के अवसर पर विभागाध्यक्ष, कॉस्टयूम डिजाईन, विभागाध्यक्ष टेक्सटाईल डिजाईन, विभागाध्यक्ष ईलैक्ट्रोनिक्स, प्रभारी आई.आई.आई.सेल, सदस्य व प्रभारी छात्रशाखा मोजूद रहे और बताय कि छात्राओं के भविष्य के लिए सुनहरा अवसर है। संस्था के प्रधानाचार्य डा.संगीता सक्सेना ने केसरी प्रतिष्ठान के प्रोपराईटर अक्षय सेठिया का स्वागत किया व बधाई दी। प्रधानाचार्य ने बताया कि संस्था के हुनरमन्द छात्राओं का आगे बढाने का आपने स्वर्णिम अवसर प्रदान किया है जिससे छात्राए बहुत लाभान्वित होगी। सुश्री भूमिका परमार प्रवक्ता कम्प्यूटर के सहयोग से टपतजनंस साक्षात्कार लिया गया।संस्था के आई.आई.आई सेल द्वारा केम्पस प्लेसमेनट का आयोजन किया गया। अक्षय सेठिया का श्रीमती सेल्विना सबेस्टीयन व श्रीमती दीप्ति कश्यप ने धन्यवाद ज्ञापित किया व निरन्तर संस्था से सम्पर्क बनाये रखने की आशा व्यक्त की।


