
डीईएलईडी परीक्षा को लेकर आई अब यह बड़ी खबर






जयुपर। प्रदेशभर में D.El.Ed. (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) कर रहे बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए REET परीक्षा में बैठने का रास्ता साफ हाे गया है। राज्य सरकार ने REET एग्जाम से पहले इनके एग्जाम लेने और REET रिजल्ट से पहले ही इसका रिजल्ट देने का निर्णय किया गया है। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने इस आशय की जानकारी दी है। डोटासरा ने सोशल मीडिया पर बताया कि D.El.Ed. सेकंड इयर के स्टूडेंट्स इस बार REET का एग्जाम भी दे सकेंगे और चयनित हुए तो नौकरी भी पा सकेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा व रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इस संबंध में प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक सेकंड इयर स्टूडेंट्स दस जुलाई से इन्टर्नशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे। स्कूल आवंटन का काम 19 जुलाई तक होगा। इसके बाद दो से 14 सितम्बर के बीच एग्जाम प्रस्तावित हैं। अगर इंटर्नशिप शेष रहती है तो 15 सितम्बर के बाद कर सकेंगे। इंटर्नशिप की अवधि पूर्ण होने के साथ ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इंटर्नशिप के 86 दिन पूरे होने पर ही परिणाम घोषित होगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि अगर समय पर REET परीक्षा हो गई तो इन स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप पूर्ण होने पर ही परिणाम जारी किया जाएगा।
इंटर्नशिप कैसे होगी?
सवाल यह भी है कि प्रदेश में सरकारी व गैर सरकारी अधिकृत तौर पर बंद है। ऐसे में D.El.Ed. स्टूडेंट्स अगर इंटर्नशिप में स्कूल जाते भी हैं तो वहां क्या सीख सकते हैं। पढ़ाने का काम ही स्कूल में नहीं हो रहा। ऑनलाइन एज्यूकेशन जरूर सिखाई जा सकती है।
महत्वपूर्ण दिन
- इंटर्नशिप के आवेदन की तिथि : 10 जुलाई 2021
- स्कूल आवंटन : 19 जुलाई तक
- परीक्षा प्रस्तावित : 2 से 14 सितंबर के बीच
- शेष इंटर्नशिप : 15 सितंबर के बाद


