Gold Silver

खेत में घुसकर मारपीट कर काश्तकार पर किया फायर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र में के आसेरा में रहने रहने वाले जेठाराम पुत्र रामचन्द्र ने पुलिस में परमाराम, श्रीकिशन पुत्रगण फूसाराम, महेश पुत्र श्रीकिशन, सुनील पुत्र परमाराम निवासीगण आसेरा, मुकेश पुत्र कुम्भाराम निवासी बादनूे व 6-7 अन्यों ने मिलकर रात्रि के समय मेरे खेत में बनी ढाणी में घुसे और काश्तकार के साथ मारपीट की तथा जो रात के समय छुडाने आये उन पर पत्थर फेंके व डराने के लिए हवाई फायर तक किया। तथा गंदी-गंदी गालियां निकाली। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांख् विधाधर हैड कांनि को दी गई है।

 

 

Join Whatsapp 26