
बीकानेर से खबर- राह चल रहे व्यक्ति की अचानक हुई मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा के नवली गेट के पास राह चलते बुजुग्र की अचानक मौत हो गई। यह हादसा आज यानि गुरुवार शाम हो हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है। मृतक की पहचान मसूरी निवाी 60 साल के रामप्रताप जाट के रूप में हुई। बताया जाता हे कि रामप्रताप घरेलू कार्य को लेकर नोखा पहुंचाथा।


