अगले एक साल में इस सेक्टर में नौकरियों की सुनामी आने की संभावना

अगले एक साल में इस सेक्टर में नौकरियों की सुनामी आने की संभावना

कोरोना महामारी के बीच देश में नौकरियों की सुनामी आने वाली है। दरअसल, देश की तीन सबसे बड़ी IT कंपनियों ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के कॉर्पोरेट नतीजे जारी कर दिए हैं। TCS, इंफोसिस और विप्रो को 17,446 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। ऐसे में इन कंपनियों ने चालू फाइनेंशियल ईयर मार्च 2021-अप्रैल 2022 में 1 लाख 5 हजार फ्रेशर्स को जॉब देने का वादा किया है।

विप्रो को 10 साल में सबसे ज्यादा प्रॉफिट
इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) को जून तिमाही में 9 हजार करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ। गुरुवार को विप्रो ने भी Q1 के नतीजे जारी किए। कंपनी को 3,243 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,390 करोड़ रुपए थी।

इसी तरह इंफोसिस ने भी पहली तिमाही में पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाया, जो 5,195 करोड़ रुपए रहा। इंफोसिस के CEO और MD सलिल पारेख ने कहा कि ये पहली तिमाही में एक दशक में सबसे तेज ग्रोथ है।

विप्रो ने तिमाही नतीजे जारी करते हुआ कहा कि जून तिमाही में उसका रेवेन्यू भी 12% बढ़कर 18,252 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले 14,913 करोड़ रुपए रहा था। इसके अलावा IT सर्विस से रेवेन्यू 18,048 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो मे जून तिमाही के दौरान 129 नए कस्टमर जोड़े। कंपनी ने कहा कि वो जुलाई-सितंबर के दौरान 6 हजार IT प्रोफेशनल्स को जॉब देगी, जबकि 2021-22 में 30 हजार फ्रेशर्स को जॉब देने का लक्ष्य है।

वर्क फ्रॉम होम कल्चर से IT कंपनियों को मिली बड़ी डील
बताते चलें कि कोरोना महामारी से कॉर्पोरेट्स में वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन एजुकेशन से IT कंपनियों की बिजनेस ग्रोथ की रफ्तार तेज हुई है। नतीजतन, कंपनियों को बड़ी डील हाथ लगीं हैं। एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक इंफोसिस को जून तिमाही 19,381 करोड़ रुपए और TCS को 60,381 करोड़ रुपए की डील मिली। इसके अलावा विप्रो को भी 5,325 करोड़ रुपए के 8 नई डील मिली।

रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट सुयोग कुलकर्णी के मुताबिक आने वाले दिनों में IT सेक्टर के लिए क्लाउड, डाटा एनालिटिक्स, कस्टमर एक्सपीरियंस एंड साइबर की ड्राइवर होंगे। इसके अलावा यूरोप में आउटसोर्सिंग की बढ़ती हिस्सेदारी और कंसल्टेंसी, इंजीनियरिंग R&D का विस्तार भी काफी अहम होगा।

TCS और इंफोसिस के शेयरों पर खरीदारी की सलाह
उन्होंने 2 साल की अवधि के लिहाज से सेक्टर के सबसे बड़ी कंपनियों के शेयरों पर खरीदारी की राय दी है। TCS के शेयर पर 4,180 रुपए का लक्ष्य दिया है, जो गुरुवार को बाजार बंद होने पर 3201.50 रुपए पर बंद हुआ है। इसी तरह इंफोसिस के शेयर पर भी 1,920 रुपए का लक्ष्य दिया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |