बीकानेर/ कपिल सरोवर का मुद्दा सुर्खियों में, अति.जिला कलक्टर ने ली बैठक

बीकानेर/ कपिल सरोवर का मुद्दा सुर्खियों में, अति.जिला कलक्टर ने ली बैठक

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के सबसे बड़े तीर्थ स्थलों में से एक कपिल सरोवर का मुद्दा इन दिनों सुर्खियों में है । कपिल सरोवर के कैचमेंट में अवैध खनन बंद एवं सरोवर में जलीय वनस्पति यानी कमल बेल की सफाई को लेकर लगातार श्री कोलायत क्षेत्र वासी आवाज उठा रहे हैं एवं आक्रोशित है। गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर बी आर धोजक ने उपखंड अधिकारी, कोलायत तहसीलदार ,समाजसेवी महेश गंगा, चैन सिंह राजपुरोहित, उप सरपंच भंवर राम नायक, एडवोकेट महेंद्र बारूपाल सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में अवैध खनन एवं सरोवर में जलीय वनस्पति मुक्त को लेकर बैठक ली। समाजसेवी महेश प्रकाश रंगा ने कहा कि यदि संपूर्ण पायतान (केचमेंट)को खोद दिया जाएगा तो सिर्फ नदियों में पानी कहां से आएगा अत: प्रशासन से निवेदन है कि पायदान में हो रहे अवैध खनन को तुरंत प्रभाव से बंद करवाया जाए। चैन सिंह राजपुरोहित ने कहा कि कपिल सरोवर में जलीय वनस्पति का स्थाई समाधान हो जिसके लिए इसमें एक मशीन लगाई जाए जो परमानेंट जलीय वनस्पति की कटिंग का काम करें । साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कपिल सरोवर में हो रहे अवैध खनन को लेकर स्थानीय प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है जिससे अवैध खनन लगातार जारी है साथ ही केचमेंट एवं सरोवर का निरीक्षण करने के लिए ग्रामीणों ने कहा! तो अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सात दिवस बाद दोबारा विजिट करके सरोवर एवं केचमेंट में हो रहे अवैध खनन पर निरीक्षण करने के लिए कहा ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |