Gold Silver

गला रेतकर युवती की हत्या,आरोपी फरार

जयपुर।शहर के प्रताप नगर इलाके में गुरुवार को परिचित युवक ने ही एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त वह घर में पहली मंजिल पर स्थित कमरे में अकेली थी। हत्यारा उसका मोबाइल भी ले गया है। घर में मौजूद मकान मालिक की सूचना पर युवती का भाई अपनी फैक्ट्री से घर पहुंचा। प्रताप नगर पुलिस, एफएसएल व डॉग स्क्वॉयड टीम भी मौके पर पहुंची। हत्या की इस वारदात में एक परिचित युवक पर शक जताया जा रहा है। घटना के कुछ देर पहले नीचे मौजूद मकान मालिक ने उसे कमरे में आते-जाते देखा था। वह करीब 20 मिनट तक पहली मंजिल के कमरे में ठहरा। उसने युवती की गला रेतकर हत्या की। सिर पर चोट मारी। इसके बाद फरार हो गया। फिलहाल वह फरार है।
दोपहर करीब दो बजे हत्या का पता चला
पुलिस ने बताया कि युवती की शिनाख्त 25 वर्षीया सीमा मीणा के रूप में हुई। वह दौसा जिले में मंडावरी कस्बे में अनाजमंडी के पास खेजड़ा वाली ढाणी की रहने वाली थी। अपने छोटे भाई अमन के साथ जयपुर के प्रताप नगर इलाके में किराए से रह रही थी। दोपहर करीब 2 बजे मकान मालिक ने पहली मंजिल पर रह रही सीमा को आवाज लगाई।
कोई जवाब नहीं मिला
मकान मालक को ऊपर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने खुद सीमा के कमरे में जाकर देखा। कमरे में खून बिखरा था। फर्श पर सीमा की लाश पड़ी थी। उसका गला कटा हुआ था। तब मकान मालिक ने सीमा के भाई अमन को फोन कर सूचना दी। इसके बाद अमन घर पहुंचा। बहन के शव को देखकर बिलख पड़ा। इसके बाद प्रताप नगर पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे।
भाई-बहन फैक्ट्री में करते थे काम
प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि सीता और अमन सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में दो अलग-अलग कंपनियों में नौकरी करते थे। गुरुवार को सीता फैक्ट्री नहीं गई थी। उसका भाई अमन सुबह 9 बजे काम पर निकल गया था। इसके बाद सुबह करीब 10 बजे आए युवक ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। उस वक्त मकान मालिक घर पर ट्यूबवेल का काम करवा रहे थे।

Join Whatsapp 26