मुनि भुवनचंद्र का चातुर्मास मंगल प्रवेश कल

मुनि भुवनचंद्र का चातुर्मास मंगल प्रवेश कल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक पाश्र्वचन्दसूरि गच्छ में पाश्र्वचन्द्रगच्छ के मुनि भुवनचंद्र म सा का चातुर्मास मंगल प्रवेश शुक्रवार को होगा। मुनिश्री पाश्र्वचन्द्र गच्छ दादाबाड़ी बगेची से स्वागत यात्रा सुबह 8.30 बजे प्रारंभ होगी। जो कोटगेट,सिटी कोतवाली होते हुए पाश्र्वचन्द्र गच्छ बड़ा उपासरा पहुंचेगी। यहां गुरूदेव के मुखारविन्द से म ंगलपाठ,स्वागत गीत और धार्मिक प्रस्तुतियां होगी। आयोजन से जुड़े प्रताप रामपुरिया ने बताया कि गुरूदेव के चार्तुमास के पोस्टर का विमोचन उर्जा व जन स्वा अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने किया। इस मौके पर रविन्द्र रामपुरिया, सुमित कोचर,लूणकरण छाजेड़ सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |