बीकानेर के इस युवक को पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क से जुडे होने के शक में पुलिस ने पकड़ा

बीकानेर के इस युवक को पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क से जुडे होने के शक में पुलिस ने पकड़ा

खुलासा न्यूज बीकानेर। पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क से जुड़े बीकानेर के एक शख्स को सैन्य खुफिया ऐजेंसी ने पकड़ा है। जानकारी के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों से पकड़े गए इन लोगों में बीकानेर निवासी एक व्यक्ति को भी दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने दो दिन पहले बीकानेर व फलोदी के बीच दबोच लिया। यह व्यक्ति सेना में सिविल कंस्ट्रक्शन वर्क की ठेकेदारी करता है। ऐसे में संदेह है कि इसने सैन्य क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ शेयर की है। इससे दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद दिल्ली पुलिस इसका खुलासा करेगी। सैन्य सूत्रों का कहना है कि बीकानेर जिले के मूल निवासी हबीब खान पुत्र हनीफ खान को जासूसी के संदेह में पकड़ा गया है। आर्मी इंटेलिजेंस के पास इस बात के पुख्ता सबूत थे कि आईएसआई ने जासूसी का एक नया नेटवर्क तैयार किया है। जासूसी के संदेह में पकड़े गए एक व्यक्ति के पास से मिले इनपुट के आधार पर दिल्ली से आई क्राइम ब्रांच की एक टीम हबीब खान को पकड़ कर अपने साथ ले गई। उस दौरान वह फलोदी से बीकानेर की तरफ जा रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम कुछ दिन से उसके पीछे लगी हुई थी। वे उसकी सारी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि सेना में निर्माण से लेकर विभिन्न तरह के सामान की आपूर्ति करने के जोधपुर निवासी एक बड़े ठेकेदार के मार्फत हबीब खान सब कांट्रैक्ट हासिल करता था। इसके जरिए उसकी सैन्य क्षेत्र में अच्छी घुसपैठ हो गई। इस दौरान उसने कुछ सैन्य कर्मियों के साथ अच्छे रिश्ते बना लिए। इन रिश्तों के दम पर उसने कई खुफिया जानकारी हासिल कर पाकिस्तान भेज दी। सैन्य सूत्रों का कहना है कि उससे पूछताछ में पूरी जानकारी के साथ ही नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। गौरतलब है कि पश्चिमी राजस्थान में सीमा के निकट पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी जासूसी करने के लिए नए तरीके अपना रही है। कभी किसी को हनी ट्रैप के जरिए फांसा जा रहा है तो कभी क्षेत्र में अपने स्लीपर सैल को एक्टिव कर इंफोर्मेशन शामिल कर रहे हैं। इससे पूर्व भी जासूसी के संदेह में कई लोगों को पकड़ा जा चुका है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |