ट्रांसफार्मर से छेड़छाड़ करते चार झुलसे

ट्रांसफार्मर से छेड़छाड़ करते चार झुलसे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा इलाके में बुधवार सुबह बिजली लाइन्स की चपेट में आने से तीन युवक और एक बच्चा झुलस गए। चारों को नोखा के बागड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से तीन को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रैफर किया गया है। पता लगाया जा रहा है कि यह चारों बिजली लाइनों के पास क्या कर रहे थे और किस तरह चपेट में आए।नोखा के थावरियां गांव में हुई इस घटना में मोहन सिंह, रेंवतराम, भीखाराम और कमल सिंह झुलस गए। इसमें कमल सिंह की उम्र महज 14 साल बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि ट्रांसफार्मर के आसपास काम करते हुए ये चपेट में आए हैं। हालांकि लाइन पहले बंद थी, इसलिए इनकी जान बच गई। अगर लाइन जारी रहती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ये 33 केवी की लाइन है और यहां ट्रांसफार्मर के साथ छेड़छाड़ करना खतरनाक है। इसके बाद भी यह यहां काम क्यों और किसकी इजाजत से कर रहे थे, इसका भी पता लगाया जा रहा है। चारों विभाग के कर्मचारी है या नहीं और किसी ठेकेदार से जुड़े है या नहीं? यह पता लगाया जा रहा है। फिलहाल तीन पीबीएम अस्पताल में भर्ती है और एक नोखा में भर्ती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |