Gold Silver

स्कूटी के चक्कर में गए लाखो रुपये

खुलासा न्यूज़ ,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र के बारहगुवाड़ क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को फेसबुक पर दिये विज्ञापन से करीब सवा लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बारह गुवाड़ चौक निवासी गोविंद लाल पुत्र गणेशाराम व्यास ने साहिल तनेजा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को परिवादी को अपनी फेसबुक पर एक स्कूटी का विज्ञापन दिखा जिसमें साहिल तनेजा नामक व्यक्ति अपनी स्कूटी बेचने हेतु विज्ञापन लगा रखा था। जिस पर व्यास ने विज्ञापन में दिये नंबरों पर जब संपर्क कर स्कूटी की आरसी मंगवाई। दोनों के बीच बातचीत के बाद सौदा 35000 रुपये में तय हो गया। इसके बाद 10 जुलाई को रात को साहिल तनेजा ने व्यास से 3150 रुपये डिलीवरी चार्ज मांगा जिसपर गुगल पे कर दिया गया इसके बाद 11 जुलाई को 2500 रुपये इंश्योरेंस के नाम पर ओर मांगे जो भी जमा करवाया दिया गया। इसी जीएसटी व अलग- अलग तरह से कुल सवा लाख रुपये व्यास से ठग लिये। बाद में व्यास को लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है। जब व्यास ने साहिल तनेजा से आईडी आदि मांगी तो वो बार बार फोन काटने लगा। इस तरह से व्यास के साथ करीब सवा लाख रुपये देने के बाद ही पता चला कि विक्रेता पूरी तरह से फ्रॉड है। मामले की तह तक जाने की जरुरत है क्योकि 35 हजार की स्कूटी के सवा लाख रुपये कैसे दे दिये ऐसे में लग रहा है कि यह धोखाधड़ी रुपये डबल करने का लग रहा है।

Join Whatsapp 26