
इंजीनियर के बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में चोरों ने अपना जमकर आंतक मचा रखा है आये दिन बंद घरों में सेंधमारी कर रहे है। चोर दिन के समय में शहर उन इलाकों में रेकी करते है जहां पर बंद घर हो और रात को उस घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। नयाशहर थाना क्षेत्र के मुक्ता प्रसाद इलाके में चोरों ने एक रेलवे के इंजिनियर के बंद घर में सेंधमारी कर करीब एक लाख रुपये से ज्यादा नकदी-जेवराज चोरी कर ले गये है। जानकारी के अनुसार मुक्ता प्रसाद नगर के 6 नंबर सेक्टर में रहने वाले सुरेंद्र कुमार चौधरी रेलवे में सेक्शन इंजीनियर है। 28 जून को वह अपना मकान बंद कर परिवार के साथ हरियाणा गए थे। इस दौरान 29 जून की रात को चोरों ने उनके बंद मकान के ताले तोड़े और अंदर घुस गए।
वहां रखी दो अलमारियों को तोड़ा और सोने की दो अंगूठी, एक चेन, चांदी की दो पायजेब, ₹30000 नकद सहित ₹ एक लाख से ज्यादा का माल चुरा कर फरार हो गए। अगले दिन पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा तो फोन कर मकान मालिक को सूचना दी। 11 जुलाई को सुरेंद्र कुमार बीकानेर आए। उन्होंने बताया कि पूर्व में पुलिस ने मौका मुआयना कर लिया था। 12 जुलाई को रिपोर्ट देकर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।


