#RASExamResult2021: झुंझुनू की मुक्ता राव बनी Topper

#RASExamResult2021: झुंझुनू की मुक्ता राव बनी Topper

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आर.ए.एस. 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया है। आरपीएससी ने अभी-अभी मैरिट लिस्ट जारी की है। 1051 पदों के लिए रिजल्ट जारी हुआ है।  झुंझुनू की मुक्ता राव Topper बनी है।  दूसरे स्थान पर टोंक के मनमोहन शर्मा,तीसरे पर जयपुर की शिवाक्ष खांडल,चौथे स्थान पर झुंझुनूं के निखिल कुमार,पांचवे पर जयपुर की वर्षा शर्मा, छठवें पर जयपुर के यशवंत मीणा, सातवें पर अलवर के रवि कुमार गोयल आठवें पर जालोर की बीनू देवल, नवें स्थान पर टोंक के विकास प्रजापत, दसवें पर सिद्धार्थ सांधू रहे ।

बीकानेर के अभ्यर्थियों का हुआ सलेक्शन
अब तक मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के 5 अभ्यर्थियों ने शहर का मान बढ़ाया है। जिसमें बारह गवाड़ चौक के ललित छंगाणी और दिनेश व्यास, उमाकांत व्यास,महेश व्यास,अरविंद आचार्यका सलेक्शन हुआ है।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |