
बीकानेर से खबर- बाइक से गिरने से युवक की मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल से गिरने से युवक की मौत हो गई।युवक ने बीकानेर पीबीएम अस्पताल में इलाज के दोैरान दम तोड़ दिया। मृतक अजय नायक चाडासर गांव का निवासी था। नाइयों की बस्ती-चाडासर लिंक सडक़ की यह हादसा हुआ था।


