Gold Silver

बीकानेर/ उचित मूल्य दुकानों हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई

बीकानेर । जिला रसद अधिकारी कार्यालय द्वारा बीकानेर ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गई रिक्त/नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवेदन की अंतिम तिथि 23 जुलाई रखी गई है।
जिला रसद अधिकारी, बीकानेर (द्वितीय) भागुराम महला ने बताया कि बीकानेर ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व में कुल 107 रिक्त/नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु आवेदन पत्र आंमत्रित किए गए थे जो कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण रोकने पडे थे। इसके पश्चात् 25 जून 2021 को संक्रमण के न्यूनतम स्तर पर आने पर पुनः आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि  मूल दस्तावेजों की जांच हेतु साक्षात्कार आयोजित करवाए जाएंगे। जिला रसद कार्यालय में 100 रूपए का भारतीय पोस्टल ऑर्डर जमा करवाकर आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र, योग्यता एवं अन्य शर्तों के संबंध में जिला रसद कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Join Whatsapp 26