अब जोमैटो की आईपीओ मार्केट में दस्तक,क्या है गौरी की राय

अब जोमैटो की आईपीओ मार्केट में दस्तक,क्या है गौरी की राय

खुलासा न्यूज,बीकानेर। भारत में 2021 में आईपीओ मार्केट में काफी अधिक मजबूती देखने को मिली। अब तक 22 कंपनियां आईपीओ मार्केट में दस्तक दे चुकी हैं। इन्ट्रीगे्रटी फाइनेंशल सर्विसेज के डायरेक्टर करण गौरी ने कहा कि विदेशी फंड्स द्वारा बहुत अधिक रुचि दिखाए जाने एवं घरेलू निवेशकों द्वारा लॉकडाउन के बाद एक बार फिर उत्साह दिखाए जाने से आईपीओ मार्केट में रौनक देखने को मिल रही है । फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म जोमेटो ने अपने 9,375 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए प्राइस बैंड की घोषणा कर दी। कंपनी ने प्रत्येक शेयर के लिए 72-76 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ को 14 जुलाई से सब्सक्राइब किया जा सकता है। इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की आखिरी तारीख 16 जुलाई है। यह कंपनी भारत के सबसे अधिक वृद्धि देखने को मिली है। यह भारत की पहली फूड डिलिवरी कंपनी है, जो पब्लिक लिस्टिंग के लिए गई। इस आईपीओ पर निवेशकों एवं विश्लेषकों की करीबी निगाह रहेगी। अपर प्राइस बैंड से देखा जाए तो कंपनी का मार्केट वैल्यू 596.23 अरब रुपयों के आसपास पहुंच जाएगा । जोमेटो की शुरुआत 2008 में हुई थी। कंपनी मुख्य प्रतिस्पर्धा एसेल समर्थित स्वीगी और अमेजन से है। मोर्गन स्टेनले, क्रेडिट स्यूस प्रमुख स्टार्टअप में से एक है। कंपनी के आईपीओ को काफी अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद विशेषज्ञ लगा रहे हैं

www.intefinser.com

 

https://5minwebsite.angelbroking.com/Diykyc/SubbrokerLead?SbTag=S0tHUg==&BType=T0xE&a=0

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |