
बीकानेर में खुलेआम बिक रहा है नशा,पुलिस मौन,देखे विडियो






शिव भादाणी
खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में नशा किस कदर हावी हो रहा है। इसकी बानगी इस विडियो को ही देखकर लगाई जा सकती है। जहां शहर के अनेक इलाकों में दिन दहाड़े बेरोकटोक खुले में नशा बिकता है। हालांकि पुलिस को इसकी जानकारी भी होती है। किन्तु वे मौन बाबा होकर महज तमाशा देखते है। शहर के कई थाना इलाके ऐसे है,जो इन दिनों नशेडिय़ों की कर्मस्थली बनी हुई है। जिसके चलते अपराध बढ़ते ही जा रहे है। नशे की लत में युवा वर्ग ज्यादा चपेट में है। शाम ढलते ही सुनसान इलाकों में युवा अपने साथियों के साथ जमावड़ा करके गांजा, चरस, स्मैक तक आसानी से उनको उपलब्ध होती है। बीकानेर जैसी शांत जगहों पर अपराध का बढऩा ही नशा है नशे में युवा पीढ़ी हत्या, लूट, रेप जैसी घटनाओं को अंजाम देने में देर नहीं लगाते है। क्योंकि पहले दोस्तों के साथ बैठकर नशा करते है फिर कोई छोटी सी बात को लेकर इनमें हाथापाई होती है उस समय तो साथी समझा कर राजीनामा करवा देते है लेकिन दोनों के बीच रंजिश हो जाती है और ये रंजिश हत्या जैसे गंभीर घटना को अंजाम देती है। अभी कुछ महिनों पहले ही शहर के गोपाल नामक युवक की हत्या उसके ही साथियों ने मिलकर की।रविवार को जो हत्या की घटना हुई उससे शहर में डर भय उत्पन्न हो गया। रविवार को दो दोस्तों को बीच कहासुनी हो गई जिसको एक दोस्त के मन मेंदूसरे दोस्त को मौत के घाट उतारने की सोच ली और उसके अकेले में बुलाकर उसकी गर्दन पर चाकू से वार किये जिससे उसकी मौत हो गई।क्योकिआरोपी ने उस समय नशा कर रखा था।
इन इलाकों में आसानी से मिलता है नशीला पदार्थ
गोगागेट, कोठारी अस्पताल के सामने बने चाय के ठेले पर, गोविन्द पैलेसे के पास सुनी सडक़, नत्थुसर गेट, नोखा रोड़, सुजानदेसर, उस्तों की बारी,पीबीएम अस्पताल, रेलवे स्टेशन के सामने, गोपेश्वर बस्ती, मुक्ता प्रसाद, जयनारायण व्यास कॉलोनी, जस्सूसर गेट, बालकिया धोरा, जोड़बीड़ आदि इलाकों में आसानी ने नशे की चीजे मिल जाती है।
https://youtu.be/TtOGy8ZzhaY
मेडिकल स्टोर पर बिकता है नशा
अगर देखा जाये तो सरकार ने कुछ पीने की दवाईयों को प्रतिबिंधत कर रखा है जैसे कोरेक्स, कोडिस आदि खांसी होने पर दी जाती थी लेकिन सरकार ने इनको बिना डॉक्टर की पर्ची के देने पर प्रतिबंधित कर रखा है लेकिन शहर में बने मेडिकल स्टोरों पर यह आसानी से मिल जाती है एक शीशी की रेट 30 से 35 रुपये है लेकिन नशेडियों को मेडिकल स्टोर वाले 100 से 200 रुपये तक बेचते है। सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है शहर में एक मेडिकल स्टोर वाला तो शाम होते ही अपने थैले में कोडिस व अन्य शीशीया लेकर घूम-घूम कर बेचता है। जो मोहता चौक, आचार्य का चौक, बारहगुवाड़, नत्थुसर गेट, गोपेश्वर बस्ती उस्तो की बारी आदि क्षेत्रों में नशेडियों को पहुंचाता है।
पिछले दिनों एक पार्षद ने की थी व्यास कॉलोनी थाने में शिकायत
आपको बता दें कि पिछले दिनों निर्दलीय पार्षद मनोज विश्नोई ने अपने क्षेत्र में नशे के कारोबार होने की शिकायत की थी। लेकिन उसके बाद भी थाना क्षेत्र में खुलेआम नशा बिक रहा है। यहीं हालात नयाशहर थाना इलाके का है।
शाम होते ही जम जाती है मेहफिले
शाम होते ही शहर से दूर जोड़बीड़, नाल रोड़, सोभासर रोड़, हर्षाल्ललवा तालाब, गोविन्द पैलेस से आगे, संसोलाव तालाब आदि इलाको में सुनसान जगहों पर युवाओं का जमावाड़ा हो जाता है जहां जमकर नशा होता है। लेकिन मजे की बात है पुलिस आज तक इन इलाकों में दबिश देकर किसी को भी नहीं पकड़ा है।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह का निशान
शहर में इतने बड़े स्तर पर नशा होता है लेकिन पुलिस थानों को कानों-कान खबर नहीं है शहर के प्रत्येक थाने में रोजाना का लाखों रुपये का नशा होता है लेकिन पुलिस ने आज तक किसी को नशे के सामने के साथ नहीं पकड़ा है। थाने के बीट प्रभारी को पूरे इलाके की जानकारी होती है कि कौनसा व्यक्ति क्या काम करता है कहां अवैध काम हो रहा है या नहीं लेकिन सभी मिलीभगत के चलते इन पर कार्यवाही नहीं होती है और युवाओं नशे में लगातार लिप्त होता जा रहा है। आज नशा करना फैशन हो गया है।
15 से 20 के लडक़े चलाते है गैंग
शहर में अपराध इस तरह बढ़ रहा है कि हर कोई गैंगस्टार बनना चाहता है जिसके लिए वो बड़ी घटनाओं को अंजाम देता है उसको नशे में पता ही नहीं होता है कि वो जो कर रहा है उसको क्या परिणाम होगा। बीकानेर में नाबालिग लडक़ों ने गैंग बना रखी है कई बन्ना गैंग जिसमें मुखिया होता है उसके नाम के पीछे बन्ना लगा देता है जैसे उदाहरण के लिए किसी का नाम मांगीलाल है तो एमके बन्ना,एसके बन्ना,पीके बन्ना इस तरह नाम रखते है।
बीकानेरी डॉन, बन्ना डॉन, गुठली गैंग जैसी कई गैंग है जिसमें कुछ में तो नाबालिग फंसे हुए है जो अभी से अपराध की जगत में लिप्त हो गये है।
अगर समय रहते नशे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो आने वाले समय में शहर में युवाओं पर नशे का भूत जबरदस्त चढ़ जायेगा और आये दिन बड़ी घटनाओं का सामना करना पड़ेगा।


