
ओर अचानक सादुल सिंह सर्किल पर मोटरसाइकिल में लगा दी आग,देखे विडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। पेट्रोल डीजल के दामों की वृद्धि के विरुद्ध प्रदेश युवा कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन करते हुए जहां क्रिकेट के बैट पर कीमतों के शतक पार करने पर अभिवादन करते हुए आमजन को मूल्यवृद्धि से अवगत करवाया। तो वहीं सादुलसिंह सर्किल ऊंट गाड़ों पर दुपहिया वाहन रखकर रैली निकालकर अनूठा प्रदर्शन किया। बाद में मोटरसाइकिल के आग लगाकर बढ़ती कीमतों के लिये मोदी सरकार को दोषी ठहराया। युवाओं ने रोष जताया कि मोदी ने कोरोना की इस विपदा में आमजन को राहत देने की बजाय पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि कर बेतहाशा महंगाई बढ़ाने का कार्य किया है जिससे मध्यमवर्ग की कमर टूट गयी है जिससे आमजन की आजीविका पर विपरीत प्रभाव पड़ा है अत: कुम्भकर्णी नींद सोई बीजेपी सरकार को जगाने हेतु आज प्रदर्शन कर शीघ्र मूल्यवृद्धि वापिस लेने की मांग की। बीकानेर। राजस्थान युवा कांग्रेस के बैनर तले प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण व्यास के नेतृत्व में सारण पेट्रोल पंप चौखूंटी पुल के पास पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों के वृद्धि के विरुद्ध अनूठा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह के मुखोटा लगाकर क्रिकेट के बैट पर मोदी पेट्रोल 110 रुपये नाबाद व शाह डीजल 101 नाबाद के शतक अभिवादन करते हुए आमजन को मूल्यवृद्धि से अवगत करवाया। युवा नेता अरुण व्यास ने बताया कि इस अवसर पर मूल्य वृद्धि के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें पंप पर तेल भरवाने आये आमजन ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया एंव 150 से अधिक युवाओं/महिलाओं व वरिष्ठजनों ने हस्ताक्षर कर दाम कम करने की मुहिम का समर्थन किया। व्यास ने कहा कि मोदी ने कोरोना की इस विपदा में आमजन को राहत देने की बजाय पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि कर बेतहाशा महंगाई बढ़ाने का कार्य किया है जिससे मध्यमवर्ग की कमर टूट गयी है जिससे आमजन की आजीविका पर विपरीत प्रभाव पड़ा है अत: कुम्भकर्णी नींद सोई बीजेपी सरकार को जगाने हेतु आज प्रदर्शन कर शीघ्र मूल्यवृद्धि वापिस लेने की मांग की अन्यथा प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा।
https://youtu.be/Eip9O5x0-oI
प्रदर्शन मैं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदनगोपाल मेघवाल जी, युवा कांग्रेस के प्रफुल्ल हटिला, रविकांत वाल्मीकि, जितेंद बिस्सा, वैभव पारीक, नरनारायण स्वामी, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, सुमित कोचर, पार्षद दुर्गादास छंगाणी,मनोज किराडू, मनोज चौधरी, जयदीप जावा,तोलाराम सियाग,गोवर्धन मीणा, मैक्स नायक, हैदर बेग मिर्जा,अविनाश राठौड़, गिरधर जोशी महिला कांग्रेस की सुनीता गौड़, आशा स्वामी,मुमताज़ बानो, मुमताज़ शैख़, व गर्वित व्यास, अनिरुद्ध पुरोहित,राजा प ंडित,मोहम्मद हारून,अमजद, मुरली किराडू, भवानी आसेरी,विकास चांवरिया, अमित कालरा, जसवंत सिंह,अभिनीत ठाकुर अविनाश व्यास, हरीश सोनी,दीपक पुरोहित, मोहित भादाणी व अंशुमान पुरोहित आदि उपस्थित रहे।
https://youtu.be/bAiY4693cI4


