पहले जेवरात चोरी किये फिर बैंक में रखकर उठाया लोन

पहले जेवरात चोरी किये फिर बैंक में रखकर उठाया लोन

नोखा। मुथुट फाइनेंस की स्थानीय शाखा में एक व्यक्ति ने चोरी के जेवरात रखकर 86500 रुपए का ऋण उठा लिया। पुलिस की पकड़ में आने के बाद आरोपी ने गहने मुथुट फाइनेंस में गिरवी रखने की बात कही। पुलिस ने मुथुट फाइनेंस से गहने बरामद कर लिए हैं। इस संबंध में मुथुट फाइनेंस के शाखा प्रबंधक कन्हैयालाल पंचारिया ने दीनदयाल उर्फ दिनेश माली निवासी मालानी बास के खिलाफ धोखाधड़ी का मामलादर्ज कराया है। मामले में बताया कि 5 अप्रेल 2018 को आरोपी दिनेश उर्फ दिनदयाल कुछ गहने लेकर शाखा पर आया और घरेलू आवश्यकता के लिए ऋण मांगा। बैंक ने गहनों की जांच व आधार कार्ड आदि के आधार पर उसे 46300 रुपए का ऋण दे दिया।इसके बाद आरोप 8 मई 2018 को फिर आया और कुछ गहने रखकर 40200 रुपए का ऋण ले गया। शाखा प्रबंधक ने मामले में बताया कि 28 मई 2018 को नोखा पुलिस ने शाखा को नोटिस भेजा जिसमें बतायास कि दीनदयाल उर्फ दिनेश मली के जेवरात चोरी के हैं, जिसकी एफआईआर थाने में दर्ज है। जेवरात वजह-सबूत के देने पड़ेंगे। इस पर 4 जून को पुलिस अनुसंधान अधिकारी बनवारीलाल विश्नोई दिनेश को लेकर आए और गहनों की शिनाख्त कर अपने साथ ले गए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |