Gold Silver

जिले में करंट लगने से दो जनों की मौत

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में युवकों के करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के पांचू थाना क्षेत्र खेत में कृषि कार्य करते समय मोडाराम पुत्र गोंमद राम के करंट आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई भैराराम पुत्र गोंमदराम ने मगृ दर्ज करवाई है। वहीं नोख जिला जैसलमेर में रहने वाले सदासुख पुत्र पूनाराम ने पुलिस को बताया कि उसका भाई हेतराम पुत्र पुनाराम जो सोहन लाल पुत्र बृजलाल निवासी जग्गासर चक 22,24 बीएम बिजेरी बज्जू पर कृषि कार्य कर रहा था तभी उसके करंट आ गया जिससे वह घायल हो गया हेतराम को घायल अवस्था में ही मै और पुखराज उसे पीबीएम अस्पताल लेकर गये जहां चिकित्सक ने उसके मृत घोषित कर दिया।

Join Whatsapp 26