251 कन्याओं का पूजन हुआ

251 कन्याओं का पूजन हुआ

बीकानेर। महावीर कुमार सहदेव- मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के नोखा रोड करणी माता मंदिर में नवरात्रि आयोजन के तहत 251 कन्याओं का पूजन किया गया। इस अवसर पर माता करणी को छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया गया एवं मंदिर को रंग रोगन व रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। समाज के श्री बालचंद कुकरा व समाज के विशिष्ट पहलवान महावीर कुमार सहदेव इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।। नव युवा कृष्णकांत डांवर के नेतृत्व में देवकिशन, भागीरथ, बिल्लू,जय दयाल, मदन,अशोक,मनोज, श्रवण, शिवनारायण,मुकेश,भरत आदि युवाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर रुचि ली। इस कार्यक्रम से जुड़े कृष्णकांत डांवर ने बताया की माता की प्रतिमा को विशेष फूलों से श्रृंगारित किया गया है एवं आज शाम को 1100 सौ दीप प्रज्वलित कर पूरे मंदिर परिसर को दीपमाला से सजाया जाएगा। मंदिर में आने वाले हर दर्शन आरती को यहां प्रसाद भोजन के रूप में वितरित किया जा रहा है!

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |