घर में घुसकर महिला की लज्जा भंग की

घर में घुसकर महिला की लज्जा भंग की

बीकानेर। एकराय होकर घर में घुसकर महिला के साथ लाठियों से मारपीट कर उसके गहने व नकदी ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला ने कोलायत पुलिस थाने में पांच जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसकी जांच एएसआई अनूप सिंह कर रहे है। महिला का आरोप है कि बीरबलराम पुत्र रामपन बिश्नोई, सांवरलाल पुत्र बीरबलराम, रामप्रकाश पुत्र रामकिशन, बिरमा पत्नी बीरबलराम, रामस्नेही पत्नी सांवरलाल एकराय होकर उसके घर में घुसे, जहां उसके साथ लाठी व बछऱ्ी से मारपीट की। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट करने के दौरान उसके कपड़े फाड़े दिए, जिससे उसकी लज्जा भंग हुई। इतना ही नहीं आरोपित उसके गले व कानों के झुमके व संदुक में रखे करीब दस हजार रुपए नकर भी छिनकर ले गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 341, 354, 451, 382, 143 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |