Gold Silver

छटने वाले है राजनीतिक नियुक्तियों के बादल: देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: इसी माह में सियासी नियुक्तियों की सौगात आने के समाचार है. सवाल उठ रहा है कि कांग्रेस टिकट पर बीते लोकसभा और विधानसभा चुनाव हार चुके नेताओं को क्या राजनीतिक नियुक्ति मिलेगी? क्या उन्हें मिलेगी नियुक्ति जिन्हे नहीं मिली थी पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट. क्या चुनाव हार चुके नेताओं को मिलेगी सियासी नियुक्तियां ! क्या पिछली गहलोत सरकार में पद पा चुके नेताओं को फिर अवसर!क्या उन्हें मिलेगी नियुक्ति जिन्हें नहीं मिला था टिकट। राजनीतिक नियुक्तियों से पहले यक्ष प्रश्न गूंज रहा है सत्ता के गलियारों में. पराजित नेताओं ने अजय माकन से मिलकर दावेदारी जताई है.

छटने वाले है राजनीतिक नियुक्तियों के बादल:

राजनीतिक नियुक्तियों के बादल छटने वाले है. काउंट डाउन जारी हो गया है. नेता और कार्यकर्ता बेचैन है कि किसे बड़ी नियुक्ति मिलेगी. इस दौरान कई बातें सामने आ रही है. बीते विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पराजित नेताओं के लिए अच्छी खबर हो सकती है ,उन्हे नियुक्ति दी जा सकती है. उन्हे भी जो वरिष्ठ है लेकिन जिन्हें पद प्राप्त नहीं है. कुछ नेताओं को पद मिले भी उदाहरण के तौर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रद्युमन सिंह को वित्त आयोग की कमान सौंपना. पिछला चुनाव हार चुके सीताराम अग्रवाल को भी रीको में राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट काउंसलिंग लिमिटेड में स्वतंत्र निदेशक के पद पर नियुक्ति मिली है.

राजनीतिक नियुक्ति के लिए कुछ इस तरह दावा:
– लोकसभा चुनाव हार चुके नेताओं का दावा
मोदी लहर को बड़ा कारण बताया था.
-मोदी लहर के तर्क को खारिज भी नहीं किया जा सकता.
-पूरे देश में ही बड़े बड़े नेता चुनाव हार गये थे, अमेठी से राहुल गांधी तक परास्त हो गये थे.
-विधानसभा चुनाव में कुछ दिग्गज बेहद कम अंतर से चुनाव हार गये थे.
-करीब 1दर्जन ऐसे नाम है जो चुनाव भले ही हार गये थे लेकिन यह बड़े चेहरे कहे जाते है.
-भंवर जितेंद्र सिंह, नमोनारायण मीना, रघुवीर सिंह मीना,रतन देवासी, बद्री जाखड़,सुभाष महरिया, गोपाल सिंह इडवा,  भरतराम मेघवाल, ताराचंद भगौरा, ज्योति खंडेलवाल ऐसे ही चर्चित नाम है जो लोकसभा चुनाव हार गये थे.
-कमोबेश यहीं हाल विधानसभा चुनाव हारे कई प्रमुख नेताओं का भी है इनमें प्रमुख है रामेश्वर डूडी, गिरिजा व्यास, डॉ करण सिंह यादव ,कुलदीप इंदौरा,  सुरेन्द्र जाडावत, अर्चना शर्मा, राम गोपाल बैरवा,धीरज गुर्जर सरीखे चर्चित नाम है.

अब कुछ ऐसे नाम जो दिग्गज है लेकिन पिछले चुनाव में टिकट नहीं मिला, चाहे लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव 
– धर्मेंद्र राठौड़ का नाम चर्चा में उन्होंने टिकट मांगा था नहीं मिला, अश्क अली टाक, बृज किशोर शर्मा ,राजीव अरोड़ा,संजय गुर्जर, राजेंद्र चौधरी,पंकज मेहता,रेहाना रियाज के नाम चर्चाओं में है.

गहलोत किस तरह से किन-किन नेताओं को देंगे नियुक्तियां:

अब सवाल यह है कि सीएम अशोक गहलोत किस तरह से किन किन नेताओं को नियुक्तियां देंगे.माना यही जा रहा है कि उन्हें नियुक्तियां देंगे जो समर्पित रहे है. जिनकी कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा रही है ,गुटबाजी से परे जिन्होंने कांग्रेस की सच्ची सेवा की, अनुभवी और कर्मठ चेहरों को प्राथमिकता मिलेगी. उप चुनावों में सफलतापूर्वक टास्क निभाने वाले चेहरों को वरियता मिलेगी. किसान आयोग, हाउसिंग बोर्ड,आर टी डी सी,बीज निगम,एससी आयोग,एस टी आयोग, महिला आयोग, हज हाउस,देवनारायण बोर्ड, खादी आयोग, देवस्थान बोर्ड,खादी बोर्ड, अकादमी,केशकला बोर्ड,हिन्दी अकादमी, यूथ बोर्ड,क्रीडा परिषद,विप्र बोर्ड,माटी कला बोर्ड समेत विभिन्न यू आ टी में नियुक्तियां होनी है.

Join Whatsapp 26