
बीकानेर से खबर- आधी रात को ले गए ढाई लाख रूपए, सुबह देखा तो रह गए हक्के-बक्के






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। घर में सो रहे परिवार की मौजूदगी में बिना भनक के अज्ञात चोरों द्वारा लाखों का माल पार कर ले जाने का मामला सामने आया है। घटना हनुमानगढ़ के टाउन थाना क्षेत्र में 9 जुलाई की है। इस सम्बंध में टाउन थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। मुकदमा दर्ज करवाते हुए परिवादी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर में ही सो रहे थें। इसी दौरान आधी रात को अज्ञात चोरों ने उसके घर से 7 अंगूठियां,एक किट्टी सेट हार,एक डोरा,दो कानों की बालियां,2 लाख 70 हजार नकदी रूपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई कृष्ण सारस्वत को सौंपी गयी है।


