ससुराल वालों ने बहुओं को दिखाया घर से बाहर का रास्ता

ससुराल वालों ने बहुओं को दिखाया घर से बाहर का रास्ता

बीकानेर। जहां एक ओर देश महिला की शस्तिकरण का बात कर रहा है वहीं दूसरी और आये दिन महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले सामने आ रहे है। अगर देखा जाये तो पिछले दो तीन सालों से महिलाओं को दहेज के खातिर अपनी जान देकर चुकाना पड़ी रही है। ऐसे ही करीब 6 मामले बीकानेर के महिला थाने में अपने ससुराल वालों के खिलाफ मामले दर्ज करवाया है उन्हें देहज के लिए घर से बाहर सड़क पर निकला दिया है। बंगलनगर में रहने वाली मंजू कंवर ने महिला थाने में अपने पति महावीर, प्रकाश कंवर ससुर मालािंह, लक्ष्मण निवासी जोधपुर पर मामला दर्ज करवाया है कि उासके पति व ससुर दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर उसके घर से बाहर निकला दिया। वहीं जयरानारायण व्यास कॉलोनी में रहने वाली रीतू बंसल ने अपने पति सांरग, रेखा, अरुण कुमार पर मामला दर्ज करवाया है कि शादी के कुछ दिन तो सब ठीक रहा बाद में पति ने रोज रोज देहज की डिमांड करने लगे जबकि मेरे पिताजी ने शादी के समय रिती रिवाज के सभी सामाने पुूरे दिये है। बाद में उन्होंने रीतू को घर से बाहर निकाला दिया व स्त्रीधन भी हड़प लिया है। सुशीला गंगानगर ने भी महिला थाने में मामला दर्ज करवाया कि दहेज नहीं लाने पर ससुराल के सदस्य रोज ताने मारते है और मना करने पर पति उसके साथ मारपीट करते है जब मैने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझे घर से निकाला दिया। मनोज कुमार पति, साहबराम, सावित्री देवी, सुनिता, कविता पर मामला दर्ज करवाया है। वहीं डूगरगढ थाने में सम्पूु पत्नि बेगाराम ने मामला दर्ज करवाया है उसके साथ मारपीट कर उसको घर निकाला दिया पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच अलग अलग पुलिसकर्मियों को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |