
बीकानेर- भंवरलाल हत्यकांड मामले में आरोपी राउंडअप, डूडी पेट्रोल पंप ठिकाने में छिप गया, पुलिस ने इस तरह दबोचा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में आज दोपहर को भंवरलाल जाजड़ा की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को राउंडअप कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विकास रंगा पुत्र राजेंद्र रंगा को राउंडअप किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विकास नशे में धुत्त डूडी पेट्रोल पंप के पास स्थित एक मकान में चला गया। वह मकान के कमरे में गया और दरवाजा बंद करके छिप गया। यहां आरोपी व उसकी माता खाना बनाते हैं।
यह है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार भंवरलाल व आरोपी विकास दोनों रत्ताणी व्यासों के श्मशान में थे। दोनों में मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ। आरोपी विकास ने पूनम स्वामी को फोन कर कहा कि वह झगड़ रहे हैं। पूनम मौके पर पहुंचा और देखते ही देखते आरोपी ने भंवरलाल को चाकू मार दिया। घायल भंवरलाल को पूनम पीबीएम अस्पताल ले गया। लेकिन उसकी जान बच नहीं पाई। आरोपी के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में तीसरा दोस्त गवाह बताया जा रहा है।मीणा ने बताया कि गहन जांच के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं।


