
राजस्थान में बारिश का कहर, दो सगे भाइयों की मौत, विभाग ने इन जिलों में तीन घंटों के लिए जारी किया अलर्ट






कोटा: कोटा ग्रामीण के कनवास में रविवार को आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी, जिसमें 4 मासूमों की जान चली गई. कनवास के गरडा गांव के निवासी यह सभी बच्चे गांव के ही पास जंगल में बकरियां चराने गए थे और इस दौरान तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से बंजारा जाति के चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 बच्चे गंभीर रूप से झुलसे गए. जिन्हें कनवास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.मृतकों में दो सगे भाई हैं. जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय राजेश बंजारा, 16 वर्षीय उर्जन बंजारा, 16 वर्षीय विक्रम बंजारा और 13 वर्षीय अखराज बंजारा गांव के जंगल में बकरियां चरा रहे थे. उसी दौरान आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी. बिजली गिरने से राजेश बंजारा, उर्जन बंजारा, विक्रम बंजारा और अखराज बंजारा की मौके पर ही मौत हो गई. विक्रम बंजारा और अखराज बंजारा दोनों सगे भाई हैं.
सूचना मिलने पर एसडीएम कनवास राजेश डागा, कनवास थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली.एसडीएम राजेश डागा के मुताबिक यह सभी बच्चे जंगल में बकरियां चरा रहे थे. हादसे में चार बच्चों की मौत हुई है वही 8 बच्चे घायल हुए हैं. घायल बच्चों का कनवास के अस्पताल में उपचार जारी है.
वही आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्जन से ज्यादा बकरियों की भी मौत हुई है और कई बकरियां झुलस गई. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया, और पूरा गांव गमगीन हो गया. एसडीएम के मुताबिक मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का प्रावधान हैं, जो मृतकों के परिवार को दिए जाएंगे. वहीं घायलों और मवेशियों की मौत पर भी मुआवजा देने का प्रावधान है जिसके तहत मुआवजा दिलवाया जाएगा.
विभाग ने इन जिलों में तीन घंटों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के लिए कई जिलों में आकाशीय बिजली और बारिश को लेकर अलर्ट जारी कियाहै।
जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, डूंगरपुर आदि जिलों में अलर्ट जारी किया है।


