राजधानी में आतंकी घुसपैठ के बाद अब बीकानेर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी

राजधानी में आतंकी घुसपैठ के बाद अब बीकानेर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की देश की राजधानी दिल्ली में घुसपैठ की सूचना के बाद शुक्रवार को बीकानेर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के अनुसार त्योहार के मौसम में आतंकी देश में बड़ा हमला कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तानी आतंकी संगठन भारत में तबाही मचाने के मंसूबे से पाले हुए हैं। दिल्ली में आतंकियों की घुसपैठ के बाद बीकानेर समेत देश के 30 एयरपोर्ट की सुरक्षा को हाईअलर्ट मोड पर रखा गया है। जानकारी दी कि आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए एयरपोर्ट पर मैनपॉवर को बढ़ाया गया। हथियार बन्द सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ सुरक्षा जांच को कड़ा किया गया है।

बॉर्डर इलाकों में भी सुरक्षा चाक चौबंद
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से राजस्थान के बॉर्डर इलाकों में सीमापार से घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी है। पाकिस्तान की ओर से बीकानेर,जोधपुर और जैसलमेर इलाकों में घुसपैठ के लिए ड्रोन, गुब्बारों और कबूतरों से जासूसी की कोशिश जारी है। ऐसे में बॉर्डर इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |