Gold Silver

पुलिस ने युवक को स्मैक सहित पकड़ा

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के पांचू थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थों पर कार्यवाही करते हुए एक युवक से 40 ग्राम स्मैक सहित उसको गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 40 ग्राम स्‍मैक के साथ बबलू जाट गिरफ्तार, पांचू थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस गस्‍त के दौरान एक युवक को पकडकर उसके पास से 40 ग्राम स्‍मैक बरामद की है। पाँचू थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि पांचू कस्बे से मुलजिम बबलू जाट ह्य/श मोटाराम उम्र 20 वर्ष निवासी खारी कर्मखोता पीएस पांचौड़ी जिला नागौर के कब्जे से 40 ग्राम स्मैक बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

Join Whatsapp 26