Gold Silver

50 वर्षीय महिला की पानी की कुंडी में गिरने से हुई मौत

खुलासा न्यूज बीकानेर। नया शहर थाना क्षेत्र के बंगला नगर में 50 वर्षीय महिला घर में बनी पानी की कुंडी में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई । नयाशहर एएसआई वेद पाल यादव ने बताया कि को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि बंगला नगर में नंदा देवी पत्नी माणकचद सोनी घर में बनी पानी की कुंडी में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई हादसे के समय घर में पुत्र वधू ही थी। एएसआई यादव ने बताया कि मृतका का पति किसी मिल में काम करता है। बेटा सुनार की दुकान पर काम करता है हादसे के समय घर में पुत्र वधू ही थी पुत्रवध के मुताबिक वह घर के अंदर काम कर रही थी नंदा देवी घर से बाहर गई हुई थी। वह बाहर से आई तक आंगन के बने हौद में कैसे गिरी कुछ पता नहीं है।

Join Whatsapp 26