Gold Silver

पति पत्नी सड़क पर नशा बेचने के फिराक में घूम रहे थे, पुलिस ने दोनों को दबोचा, तलाशी में मिली 22 ग्राम हैरोइन

श्रीगंगानगर (सादुलशहर) श्रीगंगानगर जिला नशे की गिरफ्त में किस कदर आ चुका है, इसकी एक बानगी तब नजर आई, जब सादुलशहर में गुरुवार देर रात एक पति पत्नी नशा बेचने के लिए सड़कों पर घूमते नजर आए। पुलिस की नजर इन पर पड़ी तो घबरा गए और सड़क से नीचे उतरकर भागने की कथाना प्रभारी सतवीर ने बताया कि ग्रामीण इलाके में टीम के साथ गश्त कर रहे थे। गद्दरखेड़ा चौराहे के पास एक आदमी व एक महिला आते नजर आए। पुलिस को देखकर दोनों सड़क से नीचे उतरकर तेज कदमो से चलने लगे। इस पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने उन्हें पकड़कर नीचे उतरकर भागने का कारण पूछा। संतोषजनक जवाब नही देने पर तलाशी ली गई तो उनके पास 22 ग्राम हैरोईन चिट्टा और बिक्री राशि के 48870 रुपए बरामद हुए।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस संबंध में सादुलशहर के वार्ड उन्नीस निवासी सूरज धारीवाल (31) पुत्र जोगेंद्र धारीवाल और पूजा पत्नी सूरज को गिरफ्तार किया। आरोपी पति पत्नी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच लालगढ़ थाना प्रभारी तेजवंत सिंह कर रहे है।

Join Whatsapp 26