Gold Silver

बीकानेर- पुलिस ने होटल पर मारा छापा, वीर तेजाजी होटल संचालक हुआ फरार

खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़ । सेरूणा थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर स्थित एक होटल से बीयर की तीस बोतलें बरामद की है। सेरूणा थाने के हैड कांस्टेबल सुभाष चन्द्र ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर शेरुणा थाने से पांच किमी दूर बीकानेर की ओर बीकानेर- जयपुर हाइवे पर बने वीर तेजाजी होटल में अवैध रूप से शराब बेचने पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने होटल पर दबिश दी तो मौके से विभिन्न ब्रांडों के बीयरों की तीस बोतलें बरामद कर जब्त कर ली है। वहीं होटल संचालक गुसांईसर निम्बडिय़ा निवासी रामचंद्र जाट फरार हो गया।

Join Whatsapp 26