
बीकानेर से खबर- दो पक्षों में फायरिंग, एक की मौत, जगदीश बिश्नोई गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग।संभाग के श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में गांव 55एनपी में रास्ते के विवाद में 2 पक्षों में फायरिंग प्रकरण में घायल रामस्वरूप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में हत्या के आरोप में जगदीश बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। रायसिंहनगर एसएचओ पुष्पेन्द्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 4 घायलों का श्रीगंगानगर में इलाज जारी है। इस झगड़े में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हुए थे।


