Gold Silver

ACB की बड़ी कार्रवाई: ACB ने 1 लाख रुपए के साथ भेजे 22 लाख के डमी नोट, गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की ओर से राजस्थान प्रशासनिक सेवा के इंटरव्यू में अधिक अंक दिलाकर सलेक्शन करने की एवज में राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के जूनियर अकाउंटेंट सज्जन सिंह गुर्जर को 1 लाख रुपए नकद और 22 लाख के डमी नोट के साथ गिरफ्तार किया। इसके लिए 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इनमें से 2 लाख खुद के लिए थे।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की जयपुर – तृतीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि आर.ए.एस. प्रतियोगी परीक्षा 2018 के इंटरव्यू में अच्छे अंक दिलवाने एवं सलेक्शन करवाने की एवज में सज्जन सिंह गुर्जर ने 25 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांगी। जिस पर एसीबी जयपुर – तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया।

ASP कुलदीप के साथ उप अधीक्षक पुलिस सुरेश कुमार स्वामी एवं उनकी टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए सुनगाड़ी, बांदीकुई, दौसा निवासी सज्जन सिंह गुर्जर को अजमेर में परिवादी से 23 लाख रुपये (1 लाख रुपए भारतीय मुद्रा एवं 22 लाख डमी मुद्रा) रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्रकरण में अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की एसीबी टीम द्वारा तलाशी जारी है।

दो लाख खुद के लिए और 23 लाख ऊपर पहुंचाने के लिए मांगे

एएसपी कुलदीप ने बताया कि आरोपी ने दो लाख खुद के लिए और तेईस लाख रुपए ऊपर पहुंचाने के लिए मांगे थे। किसके लिए और कौन कौन इसमें शामिल है। इसकी जांच की जा रही है और जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।

Join Whatsapp 26