Gold Silver

राजस्थान बोर्ड: 10वीं के रिजल्ट को लेकर आयी बड़ी खबर

अजमेर . राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 10वीं कक्षा का रिजल्ट 17 जुलाई तक जारी कर सकता है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है. हालांकि बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने नतीजे राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. राजस्थान बोर्ड ने कोरोना महामारी के कारण करीब एक महीने पहले रद्द कर दी थी. रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड के मुख्य सचिव ने कहा था कि परीक्षा रद्द करने की घोषणा के 45 दिन के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इसके अनुसार उम्मीद है कि रिजल्ट 17 जुलाई तक आ सकता है.

राजस्थान बोर्ड के 10वीं की परीक्षा के लिए इस साल करीब 12 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने के बाद रिजल्ट तैयार करने का फॉर्मूला भी तय कर लिया है. 10वीं का रिजल्ट नौवीं और 10वीं में मिले अंकों के आधारपर तैयार किया जाएगा.

ऐसे बनेगा रिजल्ट
बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कक्षा 8वीं के अंकों का वेटेज 45 प्रतिशत होगा. जबकि नौवीं के अंकों का वेटेज 25 फीसदी और 10वीं के इंटर्नल का वेटेज 10 फीसदी होगा. . बाकी के 20 प्रतिशत अंक स्‍कूल द्वारा दिये जाएंगे. इस फॉर्मूले पर राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 23 जून 2021 को सहमति दी थी.

Join Whatsapp 26