
प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान,एक रात पहले दोनों हुए थे गायब






नागौर। जिले के परबतसर इलाके में किनसरिया स्थित गुर्जरों की ढाणी में एक दिन पहले रात को घर से निकले प्रेमी युगल के शव शुक्रवार सुबह ढाणी इलाके के पास ही एक पेड़ से लटके मिले। जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुुंंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद दोनों के शव पेड़ पर बंधे फंदे से उतरवाए और परबतसर स्थित राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।दोनों की मौत को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। मृतक युवक किनसरिया स्थित गुर्जरों की ढाणी निवासी गोपाल पुत्र नरसीराम (19) व मृतका 17 साल की नाबालिग है। गुरुवार रात से ही दोनों अपने घर से गायब हो गए थे।
इसके बाद आज सुबह एक चरवाहे ने खेत में पेड़ से लटके दोनों के शव देखे तो अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में मौके पर भारी भीड़ और दोनों के परिजन भी पहुंच गए। जानकारी मिलते ही परबतसर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों के शव पेड़ पर बंधे फंदे से उतरवाए और परबतसर स्थित राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक गोपाल अनपढ़ था व नाबालिग कक्षा 10 की छात्रा थी और दोनों पडोसी एक-दूसरे के पडोसी भी थे।


