खुलासा पड़ताल : शराब ठेकों से आबकारी अधिकारियों व पुलिस के पास पचास हजार रूपए तक पहुंचती है मासिक बंधी

खुलासा पड़ताल : शराब ठेकों से आबकारी अधिकारियों व पुलिस के पास पचास हजार रूपए तक पहुंचती है मासिक बंधी

– कुशालसिंह मेड़तिया की खास रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। अक्सर लोगों की ओर से देर रात तक शराब की दुकानें खुली रखने की शिकायतें आबकारी अधिकारियों और पुलिस से की जाती है। सब कुछ जानते हुए भी पुलिस व आबकारी विभाग कार्यवाही नहीं करती है। मासिक बंधी के चक्कर में दुकान संचालकों पर कार्रवाई नहीं की जाती है।
बीकानेर में यह खेल काफी सालों से चलता आ रहा है। सूत्रों ने बताया कि आबकारी व पुलिस के अधिकारियों की ओर से पचास हजार रुपए तक मासिक बंधी ली जाती है। आबकारी को 30 हजार व पुलिस को 20 हजार रुपए बंधी दी जाती है।
मासिक बंधी दुकान की लोकेशन व उसकी सेल पर के मुताबिक निर्धारित की जाती है। कुल सेल की पांच प्रतिशत राशि ठेका संचालकों को देनी पड़ती है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोकेशन अच्छी व सेल अधिक होने पर अतिरिक्त भुगतान करना होता है। जिले में अंग्रेजी, देशी ठेकों से हर माह लाखों रुपए मासिक बंधी के तौर पर अधिकारियों व कर्मचारियों तक पहुंचते हैं।

पुलिस की भी बंधी
खुलासा न्यूज ने पड़ताल की तो ठेका संचालकों ने बताया कि आबकारी विभाग के अलावा पुलिस को अलग से बंधी देनी पड़ती है।इसके अलावा किसी अधिकारी के आने पर उसके चाय-नाश्ते, ठहरने आदि का खर्चा अलग से उठाना पड़ता है।इंकार करने पर ओवर रेट के अलावा अन्य मुकदमें लगाकर परेशान किया जाता है।

ब्रांचों का अलग से भुगतान
ठेका संचालकों ने बताया कि जिन जगहों पर सेल कम होती है, वहां पर नियमों को तार पर रखकर अलग-अलग ब्रांच खोली जाती है।इसके लिए उन्हें आबकारी व पुलिस विभाग को प्रति ब्रांच के हिसाब से अलग से बंधी का भुगतान करना होता है।

शिकायतों के बावजूद नहीं होती कार्रवाई
मासिक बंधी के चक्कर में दुकान संचालकों पर कार्रवाई नहीं की जाती है। सरकार द्वारा जारी की गाइडलाइन के बाद भी निश्चित समय के बाद भी शराब बेची जाती है। फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। लोगों ने इस संबंध में ठेका संचालकों के खिलाफ शिकायतें भी सम्बंधित थानों में की, और आबकारी विभाग को भी की, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |