बीकानेर से खबर- पिस्टल की नोक पर सरपंच को लूटा, झाडिय़ों में छिपे मिले बदमाश, भेजा जेल

बीकानेर से खबर- पिस्टल की नोक पर सरपंच को लूटा, झाडिय़ों में छिपे मिले बदमाश, भेजा जेल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पिस्टल की नोक पर पूर्व सरपंच से लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने रातभर में दबोच लिया है। मामला दंतौर थाना क्षेत्र का है। 17 केएचएम का पूर्व सरपंच खानूराम पुत्र हरचंदराम मेघवाल 26 बीएलडी खड़ा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने पूर्व सरपंच को लिफ्ट दी। युवकों ने कहा वे 17 केएचएम जा रहे हैं। कुछ देर चलकर युवकों ने पिस्टल तान दी। पिस्टल का भय दिखाकर मोबाइल व पंद्रह सौ रूपए लूटकर मोटरसाइकिल में फरार हो गए। घटना के बाद थानाधिकारी चंद्रभान चोटिया, एएसआई हनुमानाराम सहित पुलिस टीम व ग्रामीण मौके पर इक_ा हो गए। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मोटरसाइकिल के निशान का पीछा किया। रातभर पर पुलिस व ग्रामीण आरोपियों की तलाश करते रहे। आखिर अलसुबह दोनों बदमाश झाडिय़ों में छिपे मिले। पुलिस ने लूट का मोबाइल, 1500 रूपए सहित आरोपियों की मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

आरोपियों को भेजा जेल
आरोपियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों की पहचान जोधासर पुलिस थाना दंतौर निवासी 22 वर्षीय मुकेश पुत्र ज्ञानाराम ब्राह्मण व 10 डीएम पुलिस थाना बज्जू निवासी 24 वर्षीय सतीश पुत्र भागीरथ ओड के रूप में हुई है। दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में बीछवाल जेल भेज दिया गया। मामले की जांच एएसआई हनुमानाराम को दी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |