
टोल टैक्स मांगने पर बारतियों ने टोल कर्मचारियों के साथ की मारपीट, कार्यालय में की तोडफ़ोड़






खुलासा न्यूज बीकानेर । जिले के नोखा थाना क्षेत्र में बुधवार रात को एक बारात में शामिल लोगों ने हाइवें बने टोल नाके पर कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। मौके पर हालात बेहद खरात हो गये थे उन्होने टोल नाके के कर्मचारियों के साथ मारपीट टोल नाके पर बने कार्यालय तक में भी जमकर तोडफ़ोड़ की। जानकारी के अनुसार सोमवार गांव में टोल प्लाजा बिल्डिंग में तोडफ़ोड की गई बताया जा रहा है कि एक बारात से टोल प्लाजा पर टोल वसूलने के मामले को लेकर आपस में बोलचाल हो गई जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गईा। बारात ने बेरिकेड्स तोडक़र प्रवेश करने की कोशिश की थी लेकिन वहां खड़े कर्मचारियों ने रोक लिया। टोल वसूलने की कोशिश करने पर मारपीट शुरू हो गई। टोल बॉक्स में रखे सामान को तोड़ा गया, बाद में पास ही बने एक कमरे में भी तोडफ़ोड़ हुई। यहां फाइल्स बिखेर दी गई। रुपए भी बिखरे हुए दिखाई दिए।


