
बहला-फुसलाकर युवती को भगा ले गया युवक






बीकानेर। युवक द्वारा युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस संबंध में युवती के परिजनों ने पांचू पुलिस थाने पहुंचकर नामजद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच एएसआई रामस्वरुप कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि खारिया पातावतान निवासी हड़मानराम पुत्र मांगीलाल उसकी 16 वर्षीय नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। वहीं नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा युवती को भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती के परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच एएसआई वेदपाल कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।


