Gold Silver

आज फिर हुई पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी

बीकानेर। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी। तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 36 पैसे की बढ़ोतरी की है तथा डीजल के दाम भी 9 पैसे बढ़ोतरी की है। तेल कंपनियों की इस साल पेट्रोल के दाम में यह 63वीं बढ़ोतरी की है, डीजल के दाम 61 बार बढ़ चुके है। इस तरह इस साल तेल कंपनियों ने 63 बार में पेट्रोल के दाम 18.80 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया हैं, जबकि डीजल के दाम 61 बार में 17.86 रुपए प्रति लीटर हो चुके है। पूरे देश में ये डीजल के सबसे अधिक भाव हैं। कई राज्यों में पेट्रोल का शतक कई राज्यों और संघ शासित प्रदेशों राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख के बाद तमिलनाडु के कई शहरों मसलन सलेम, वेल्लौर, कुडालोर में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गया है। जानिए आपके शहर में कितना है दाम पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Join Whatsapp 26