
बीकानेर से खबर- तीन तस्कर गिरफ्तार, 11 जुआरी गिरफ्तार, हजारों की नकदी जब्त





खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर जिले के एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर नशा तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने 3 तस्करों को अफीम सहित गिरफ्तार किया है। 2 तस्करों को जैतसर और एक को सदर पुलिस ने दबोचा है। तस्करों से एक किलों 18 ग्राम अफीम बरामद की है। साथ ही पुलिस ने जुआ सट्टा लगाते 11 लोगों को 13970 की नकदी सहित पकड़ा है।


