
बीकानेर से खबर- दो मासूमों की मौत, परिवार में मचा कोहराम





खुलासा न्यूज, बीकानेर/ हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ टाऊन थाना क्षेत्र की बरकत कॉलोनी में आज दोपहर में खेलते वक्त गंदे पानी के नाले में गिरने से दो मासूमों की मौत हो गई। दोनों एक ही परिवार के सदस्य थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टाऊन थाना पुलिस से शवों को मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरकत कॉलोनी निवासी 6 वर्षीय राजन पुत्र बबलु व 8 वर्षीय देव पुत्र श्रवणदास आज दोपहर में गली में खेल रहे थे। खेलते-खेलते पास में ही स्थित खुले गंदे पानी के नाले में गिर गये। साथ खेल रहे बच्चों के शोर मचाने पर जब आस-पास के लोग आये बच्चों को निकलवाकर अस्पताल लेकर भागे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना लिखे जाने तक पुलिस ने दोनों शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |